News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए 3500 पंचायतों की मतदाता सूचियां फाइनल हो गई हैं। अब सिर्फ 115 नई पंचायतों की मतदाता सूचियों का 18 दिसंबर तक अंतिम प्रकाशन होगा। मतदाता सूचियां हिमाचल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी जाएंगी। इन पंचायतों की मतदाता सूचियों की बीस-बीस प्रतियां प्रकाशित कर संबंधित जिलों, ब्लॉकों और पंचायतों को उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
प्रदेश में इस इस बार 12 जिलों में कुल 3615 पंचायतों बनी हैं। पिछली बार कुल 3226 पंचायतों में चुनाव करवाए गए थे। इस बार 412 नई पंचायतें गठित की गई थीं। इनमें 23 पंचायतें नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में शामिल हुई हैं। अब कुल 389 पंचायतों बनी हैं। इन्हें मिलाकर कुल 3615 पंचायतों में चुनाव होने हैं।
सरकार ने पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषद की वार्डबंदी भी कर ली है। इस बार प्रदेश की 3615 पंचायतों में 21,384 वार्ड बनाए गए हैं। पंचायत समिति में 1792 और जिला परिषद से 249 वार्ड हैं। इनमें पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव कराए जाने हैं।
आरक्षण रोस्टर का मामला सरकार के पास 14 को जाएगा
चायत चुनाव को लेकर शीघ्र फैसला लेगा आयोग : सुरजीत
प्रदेश चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर आयोग शीघ्र फैसला लेगा। पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से निपटने को चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश भी तैयार कर लिए हैं। राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने शुक्रवार को अमर उजाला से बातचीत में कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग शीघ्र फैसला लेगा। कोरोना काल में चुनाव करवाने के सवाल पर सचिव ने कहा कि आयोग ने चुनाव के दौरान करोना संक्रमण से निपटने को दिशा-निर्देश तैयार कर लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर पहले ही कह चुके हैं कि पंचायत चुनाव के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। अब राज्य चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख घोषित करनी है। सरकार ने चुनाव कराने के लिए गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। देखना यह है कि अब आयोग कोरोना संक्रमण के चलते पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की तारीख कब घोषित करता है।
Recent Comments