Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

शिलाई में भर्ष्टाचार चर्म पर,अधिकारीयों की जांच के नाम पर औपचारिकताएं पूरी, मूलभूत समस्याओं के लगे है अम्भार

News portals-सबकी खबर (शिलाई)

उपमंडल का केंद्रीय कस्बा शिलाई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है पांच वर्ष पहले उपमंडल स्तरीय ग्राम पंचायत शिलाई में नई सोच के साथ युवाओं का बुजुर्गो ने साथ देकर पंचायत प्रधान चुना था परिसर को स्वच्छ, सुंदर बनाने सहित ज्वलन्त समस्याओं का समाधम प्रमुखता रही, लेकिन पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद समस्याओं के समाधान को पंख नही लग पाए है सरकार का करोड़ो रूपये खर्च होने पर भी रास्ते, गालिया, सड़के, बिजली, पेयजल सहित कोई बड़ी सार्वजनिक स्किम नही बन पाई है केवल फाइलों के पेट कागजो से भरे गए है!


शिलाई कस्बे के अंदर स्ट्रीट लाइट व कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए कोई स्किम नही बन पाई है आलम यह है कि रात को शिलाई बाजार श्मशानघाट से कम नही लगता है पूरे बाजार में घनघोर अंधेरा छाया रहता है अधिक समस्या आपातकाल स्तिथि में रहती है, बाजार के चारो तरफ कूड़ा कचरा फैला होने के कारण बाजार में बदबू चलती रहती है कई स्थानों पर तो मुह पर रुमाल व मास्क बांधना जरूरी हो गया है कूड़े को साफ करने वाली नीतियां बनाई जरूर गई लेकिन प्रशासन की भ्रष्ट कार्यप्रणाली व पंचायत के अंदर पैसा बटोरने वाली नीतियों के आगे धराशाई है!


स्वच्छता अभियान के तहत लाखो रुपये फाइलों के कागज खा गए है इतना ही नही बल्कि शिलाई प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूल प्रबन्धनों द्वारा स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित करके दर्जनों जागरूकता रेलिया निकाली गई है लेकिन मौका पर स्थिति सुधरने की जगह अधिक बिगड़ गई है!
सत्ताधारी नेताओं व भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के लिए स्कीमें बनाई जाती है जनता के खून पसीने की कमाई को डकारने के लिए कायदे-कानून को दरकिनार किया जाता है।
आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि शिलाई पंचायत समाईका के अंतर्गत एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, बीएमओ,एसएचओ सहित जलशक्ति विभाग अधिशासी अभियंता, लोनिवि अधिशासी अभियंता व विधुत बोर्ड सहायक अभियंता सहित प्रथम क्षेणी ज्यूडिशियल कार्यालय स्थित है सभी कार्यालय बाजार में 500 मीटर दायरे में स्थित है इतना ही नही बल्कि वर्तमान सरकार में प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष भी स्थानीय पंचायत निवासी है बावजूद उसके भर्ष्टाचार चरम पर नजर आता है, जांच के नाम पर मात्र औपचारिकताएं नजर आती है जिसका सीधा खामियाजा पंचायत की जनता को भुगतना पड़ रहा है!


स्थानीय लोगो ने नाम न छापने की स्तिथि पर बताया कि यदि नाम बताते है तो नेताओं सहित अधिकारियों का दबाव उन पर आ जाता है उन्होंने बताया कि विकासखण्ड के अंदर फोर्थ क्लास से लेकर प्रथम क्षेणी तक भ्रष्ट है सबकी अलग अलग कमीशन फिक्स है टेबल के नीचे से सभी अपना हिस्सा रखते है इसलिए पकड़ना मुश्किल है शिकायते करने पर जांच जरूर बिठाई जाती है लेकिन जांच पूरी होने के बाद भर्ष्टाचारियों को क्लीनचिट दी जाती है तथा कार्यालयों में शिकायतकर्ता को ही जलील किया जाता है सत्ताधारी नेताओं का पूरा आशीर्वाद रहता है इसलिए भर्ष्टाचार को रोकना नामुमकिन है!
ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र धीमान बताते है कि पंचायत में भर्ष्टाचार फैलाने की शिकायतें झूटी है जितने कार्य स्वीकृत हुए है सभी मौका पर है कुछ कार्य की बजट न आने से अधर में लटके है कूड़ा कचरा व स्ट्रीट लाइटों को लेकर विकास अधिकारी के माध्यम से सरकार को बजट के लिए प्रोजेक्ट भेजा गया है!

Read Previous

जानिए- पांवटा साहिब में 13 दिसंबर (रविवार) को कहां-कहां बिजली बाधित रहेगी

Read Next

आजादी के बाद केन्द्र सरकार ने किसान हित में ऐतिहासिक फैसले लिए है -राकेश शर्मा

error: Content is protected !!