News portals-सबकी खबर ( बद्दी)
हिमाचल हरियाणा सीमा बरोटीवाला क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हथियारबंद बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने भी जवाबी फायर किए, लेकिन शातिर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बीबीएन में दहशत का माहौल है।
बता दें कि शुक्रवार शाम हरियाणा के पपलोहा में नामी अपराधी अमित गुर्जर ने साथियों संग एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसके बाद गोली चला दी थी, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने जब उनकी धरपकड़ की कवायद शुरू की तो हथियार बंद बदमाश हिमाचल की सीमा में दाखिल हो गए, इसी बीच अटल शिक्षा कालुझिंड़ा के पास हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस का रास्ता रोककर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दी, हरियाणा पुलिस ने भी बचाव में गोलियां चलाई। इसके बाद एसएचओ कालका ने इस संर्द में बरोटीवाला थाना में शातिर अपराधी अमित गुर्जर व अन्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत हत्या के प्रयास का मुकददमा दर्ज करवा दिया है।
गोलीकांड के बाद जहां सीमावर्ती क्षेत्र में हाईअलर्ट कर दिया गया है, वहीं हिमाचल व हरियाणा पुलिस ने हथियारबंद बदमाशों की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा व हिमाचल की सीमा से सटे पपलोहा गांव में एक ब्लैक स्कोर्पियों में सवार होकर आए नामी बदमाश अमित गुर्जर ने पुरानी रंजिश के चलते मोहन लाल नाम के व्यकित के साथ मारपीट की और इस दौरान पिस्टल से फायर किए, लेकिन मोहन लाल इस हमले में बाल-बाल बच गया, हालांकि मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई है।
पुलिस थाना बरोटीवाला में एसएचओ कालका दलीप कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई की शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली की गांव पपलोहा कालका जिला पंचकूला में अमित गुर्जर निवासी पपलोहा ने अपने तीन अन्य साथियों सन्नी घाटीवाला, बिट्टु खोली व भाग्गा शाहपुर के साथ एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी है। इस सूचना पर तुंरत एसएचओ कालका दजबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और पीडि़त के परिवारजन व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की, तो पता चला की चारों बदमाश ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों में बरोटीवाला की तरफ गए हैं, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा शुरू किया, तो लेही गांव के पास इनकी गाड़ी पुलिस को मिली, लेकिन बदमाशों ने वहां से अपनी गाड़ी भगा ली और कालुझिंड़ा स्थित अटल शिक्षा कुंज कैंपस में आ गए। एसएचओ ने बताया कि उन्होंने धरपकड़ के लिए अपनी सरकारी गाड़ी बीच सड़क में लगा दी, लेकिन इसी बीच स्कॉपियों सवार बदमाशों में से दो ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव मे दो फायर किए, लेकिन अमित गुर्जर साथियों सहित भागने में कामयाब हो गया।
एसएचओ कालका ने बताया कि अमित गुर्जर व उसके साथी आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ पंचकूला व अन्य थानों में कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज है। अमित गुर्जर खिलाफ पंचकूला कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है। बहरहाल शुक्रवार रात हुए गोलीकांड़ के बाद से बीबीएन में दहशत का माहौल है, इलाकावासी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने की मांग कर रहे है। शनिवार को दिन में दोनों राज्यों की पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण भी किया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि गोली कांड के मामले में बरोटीवाला थाना में एसएचओ कालका की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश कर रही है।
Recent Comments