News portals-सबकी खबर (शिमला )
निजी स्कूलों की ओर से सभी फंडों समेत ट्यूशन फीस वसूलने के मामले में अभिभावकों के लिए राहत की बात है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निदेशालय और उपायुक्त शिमला को भी यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। हालांकि जिन स्कूलों ने सारी फीस वसूल ली है, वह रिफंड होगी या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है।
निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों से मिलने पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मार्च तक सरकार निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने के लिए एक उचित कानून बनाएगी।
शिक्षा मंत्री से मिले डीएवी न्यू शिमला, डीएवी लक्कड़ बाजार, दयानंद पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों के अभिभावकों हरी शंकर तिवारी, होमिंदर सिंह धौटा, शालू नेगी कहा कि उन्हें मंत्री से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद उम्मीद है कि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगेगा।
Recent Comments