News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में 31 नई पंचायतों के गठन के बाद 259 पंचायतों के चुनाव इस मर्तबा होंगे। अब तक जिला में 228 ग्राम पंचायतों की सीटों पर चुनाव होते आए हैं। बीते बुधवार को उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी द्वारा पंचायत चुनावों के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है।
वहीं इस मर्तबा 259 ग्राम पंचायतों में से प्रधान पद के लिए 131 सीटों पर महिला प्रधानों का कब्जा होगा। यानी महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत का अधिमान देते हुए जिला सिरमौर में 259 में से 131 सीटें महिलाओं के लिए प्रधान पद के लिए जिला में आरक्षित हुई हैं।

जिला सिरमौर में 70 प्रतिशत सीटें प्रधान पद के लिए आरक्षित हुई हैं। जिला में 259 में से 181 सीटें विभिन्न आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व हुई हैं। वहीं 259 कुल सीटों मे से केवल 78 सीटें ही ओपन रही हैं, जिन पर कड़े मुकाबले होने की उम्मीद है।
जिला सिरमौर में जारी रोस्टर के अनुसार पांवटा साहिब में 78 ग्राम पंचायतों में से 52 आरक्षित हुई हैं, जबकि राजगढ़ की कुल 33 ग्राम पंचायतों में से 25 सीटें आरक्षित हुई हैं। वहीं पच्छाद में कुल 34 पंचायतों में से 23 सीटें रिजर्व हुई हैं, जबकि संगड़ाह में 44 ग्राम पंचायतों में से 32 रिजर्व हो गई हैं।

Recent Comments