News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विजेश्वर नवयुवक मंडल चाड़ना द्वारा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा भारतीय कृषि अनुसन्धान खुम्ब निदेशालय सोलन के सहयोग से अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के लिए खुंब उत्पादन प्रशिक्षण शिवीर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में कृषि विकास खंड संगड़ाह की चाढ़ना व साथ लगती 3 पंचायतों के 100 से ज्यादा अजा समुदाय के किसानों ने भाग लिया। खुम्ब निदेशालय सोलन से आए विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार व सीनियर टेक्निशन जीत राम तथा अनिल कुमार द्वारा किसानों को मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के दौरान 100 किसानों को स्प्रे पम्प, थर्मामीटर खुम्ब के बीज भी वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण शिवर में स्थानीय पंचयात प्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिला तथा मशरूम उत्पादन के लिए चयनित किसानों में भारी उत्साह दिखा। विजेश्वर नवयुवक मंडल चाड़ना द्वारा क्षेत्र के किसानों को मशरूम उत्पादन से आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त शिविर आयोजित किया गया।
Recent Comments