News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में सभी पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली हैं और अब राज्य चुनाव आयोग एक-दो दिन के भीतर पंचायत चुनाव का एलान कर सकता है। आयोग ने बची मतदाता सूचियों को अपने स्तर पर प्रकाशित करने को कह दिया है। राज्य की शेष 115 पंचायतों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अपने-अपने क्षेत्रों में ही कराने को कहा है। इस दिशा में आयोग ने सभी संबंधित उपायुक्तों को देरी न करने के निर्देश देते हुए पत्र भेजे हैं।
राज्य में नई पंचायतों के गठन के बाद कुल 3615 पंचायतें हो गई हैं।
इन सभी पंचायतों की वोटर लिस्टों को अंतिम रूप दे दिया गया है। अभी तक कुल 3500 पंचायतों की वोटर लिस्टों का फाइनल प्रकाशन करने के बाद सूचियां संबंधित जिलों और ब्लाकों को पहुंचा दी हैं।
अब शेष 115 पंचायतों की वोटर लिस्टों की बीस-बीस प्रतियाें को संबंधित जिला चुनाव अधिकारियों को अपने स्तर पर अंतिम प्रकाशन कराना होगा। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार शेष पंचायतों की फाइनल वोटर लिस्टों को हार्ड कापी और ऑनलाइन आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है। इन लिस्टों को भी आयोग की वेबसाइट पर वोटरों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा सके।
Recent Comments