News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोनाकाल में गत दिनों सब्जियों के दाम ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया था, मगर इन दिनों क्षेत्र के बाजारों में सब्जियों की सब्जियों के दम में 50 फीसदी तक की गिरावट अ गई है। सब्जियों के भाव घटने से मध्यम वर्गीय परिवारों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि सब्जी के दाम ज्यादा हो तो घर का खर्च बढ़ जाता है।
इस समय लगभग सभी सब्जियों के भाव में कमी देखी जा रही है। यहां तक की तडके में लगने वाला प्याज भी मार्किट में 80 रूपये प्रति किलो से घटकर 40 से 45 रूपये प्रति किलो पहुंच गया है। पिछले तीन महीने से मंहगे प्याज ने खरीददारों के आंसू निकाल दिए थे। तीन माह से आलू, प्याज का भाव सभी सब्जियों में सर्वाधिक था। नवंबर माह में आसमान छुते भाव आज के समय में उतर गए है जिससे अब सभी तबके लोग सब्जियों को खरीद रहे है।
गौरतलब है कि जब जब प्याज के भाव में तेजी आती है सभी सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिलती है जिससे प्याज के चक्कर में अन्य सब्जियों को भी नही खरीद पाते है। प्याज व शिमला मिर्च को छोडकर शेष हरी धनिया, पालक, गोभी, गाजर, बैंगन व पत्तागोभी समेत अन्य सब्जियां स्थानीय बाजारों में औसत 25 से 30 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। बहराल सब्जियों के भाव कम होने से गृहणियों से राहत की सांस ली है |
Recent Comments