News portals–सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के 37 हजार फर्जी किसानों के खातों में इस बार दो-दो हजार रुपये की किसान सम्मान निधि नहीं आएगी। प्रदेश सरकार ने इनके आवंटन पर रोक लगा दी है। अपात्र होने के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर हजारों फर्जी किसान कई किस्तें डकार गए थे।
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने हिमाचल के 9.23 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की दो हजार रुपए की तीसरी किस्त जारी कर दी है। प्रदेश के कृषि निदेशक डा. नरेश कुमार बधान ने कहा कि प्रदेश में कुल 9.60 लाख किसान हैं। इनमें से कुल 9.23 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान निधि के लिए पात्र हैं। इन किसानों के खाते में दो हजार रुपए की तीसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। इनमें प्रदेश पात्र किसान और बागवान शामिल हैं।
Recent Comments