Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

संगड़ाह की सड़कों पर पिछले एक माह में हुए वाहन हादसों में जहां 3 लोगों की जान जा चुकी

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों पर पिछले एक माह में हुए वाहन हादसों में जहां 3 लोगों की जान जा चुकी है, वही  दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। लोग इन हादसों के मुख्य खस्ताहाल सड़कें व लापरवाह वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा नकेल न कसा जाना आदि समझी जा रहे हैं, हालांकि पुलिस के मुताबिक अधिकतर हादसों का कारण ड्राइवर की लापरवाही है।

शुक्रवार देर से सांय संगड़ाह के जबलोग नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में जहां एक ही परिवार एक 8 माह के बच्चे सहित 7 घायल हुए, वहां सड़क बदहाल है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधेरी-टिक्कर नामक इस लिंक रोड के लिए पीएमजीएसवाई के तहत करीब अढ़ाई करोड़ की राशि उपलब्ध है तथा ठेकेदार द्वारा पिछले करीब एक साल से सड़क निर्माण कार्य लंबित रखा गया है। ग्रामीणों द्वारा हालांकि इस बारे विभाग से शिकायत भी की जा चुकी है, मगर संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक ठेकेदार को नोटिस जारी किए जाने के अलावा अन्य कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे पूर्व 23 नवंबर को सुदरघाट में दुर्घटनाग्रस्त हुए टिप्पर में जहां एक शख्स की मौत हुई, वहीं 7 दिसंबर को गांव लगनू के समीप हुई कार दुर्घटना में 2 युवाओं की मृत्यु हुई और 2 अन्य घायल हो गए।

11 दिसंबर को खेगुआ में हुए कार हादसे में भी 2 लोग घायल हुए थे। गत अक्टूबर माह तक पुलिस थाना में तैनात एक एसआई व एक एएसआई द्वारा बार-बार चालान किए जाने की हांलांकि कुछ लोगों द्वारा एसपी से शिकायत भी की गई, मगर इन दोनों का तबादला होने से पूर्व क्षेत्र में वाहन हादसे काफी कम हुए थे। संगड़ाह की खस्ता हालत सड़कों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यह नागरिक उपमंडल आज तक राज्य उच्च मार्ग अथवा एनएच से नहीं जुड़ सका। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने बताया की, हालांकि करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंधेरी-टिक्कर मार्ग का शेष निर्माण कार्यों एक साल लंबित है, मगर जहां कार दुर्घटना हुई है वहां सड़क तंग नहीं है।

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के अनुसार जबड़ोग में हुए हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, समय-समय पर नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। डीएसपी के अनुसार क्षेत्र में चालान पहले जितने ही हो रहे हैं तथा रोड सेफ्टी कल्ब को भी सक्रिय रखने के प्रयास जारी है।

Read Previous

कफोटा में फर्जी कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता करवाने वाले हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार

Read Next

संगड़ाह में एकल विद्यालय की आचार्यों को दिया योग प्रशिक्षण

error: Content is protected !!