News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कुंजा मतरालियों पहाड़ी कालोनी में 21 वर्षीय युवती ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने बच्चों को मोबाइल का कम इस्तेमाल करने को कहा था। इस पर कुछ देर बाद युवती ने फंदा लगा लिया। पुरुवाला पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बता दे की कुंजा मतरालियों पंचायत की पहाड़ी कॉलोनी में शिलाई क्षेत्र निवासी एक आर्मी जवान स्वरूप सिंह का परिवार रहता है। सैनिक की 21 वर्षीय बेटी परिवार के साथ कॉलोनी में रहती थी। युवती ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। युवती की बहन ने सबसे पहले देखा। जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों को सूचित किया गया। फंदे से उतार के परिजनों ने तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवती का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फोरेंसिक जांच को सैंपल लैब में भेजे गए हैं। पुरुवाला पुलिस थाना के एएसआई प्रताप चंद की टीम ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवती सबसे बड़ी और शिक्षित थी। उसने कोचिंग भी ली थी। कुछ समय से थोड़ा तनाव में रहती थी। शनिवार को परिजनों ने इतना भर कहा था कि मोबाइल का कम इस्तेमाल किया करो। इसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मौके से जांच टीम को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुरुवाला थाना पुलिस टीम ने आईपीसी की धारा-174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।
Recent Comments