News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह से संबंधित तीन जिला परिषद वार्ड में इन दिनों जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस व भाजपा नेता प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी एसओपी अथवा गाइडलाइन की सरेआम अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। जिला परिषद प्रत्याशियों द्वारा आयोजित की जा रही नुक्कड़ सभाओं तथा चुनाव अभियान के दौरान अधिकतर नेता व कार्यकर्ता बिना मास्क अथवा फेसकवर नजर आ रहे हैं। जिला परिषद उम्मीदवारों अथवा नेताओं द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति से की जा रही बैठकों अथवा नुक्कड़ सभाओं में ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठे किए जाने की कोशिश की जा हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
उपायुक्त सिरमौर द्वारा रविवार को हालांकि पंचायत चुनाव के सभी उम्मीदवारों को बिना अनुमति के जनसभाएं अथवा बैठक न करने संबंधी निर्देश एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किए जा चुके हैं, मगर नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पिछले चार दिनों की तरह सोमवार को भी कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों की अवहेलना करती अपनी तस्वीरें फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर बेखौफ शेयर की गई।
रविवार को प्रदेश सरकार की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलने संबंधी एक बयान जारी कर रहे एक कांग्रेस नेता तथा साथ खड़े उनके समर्थकों कईं द्वारा मास्क न पहने जाने संबंधी एक वीडियो भी चर्चा में है। संगड़ाह वार्ड के अलावा इस विकास से संबंधित जिला परिषद वार्ड नौहराधार व ददाहू में भी नेता व समर्थक मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों की अवहेलना करते दिख रहे है।
गौरतलब है कि, इस माह स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में अब तक 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है तथा सोमवार को भी एक शख्स पॉजिटिव पाया गया। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी तथा कार्यवाहक बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर ने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों से भी अपना कोविड टेस्ट करवाने की भी।
Recent Comments