News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह की छोऊ-भोगर पंचायत के लोगों द्वारा इस बार संगीता तोमर को को निर्विरोध प्रधान चुने जाने का निर्णय लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चुनाव को लेकर आयोजित की गई बैठक में जहां रामानंद शर्मा को उपप्रधान चुना गया, वहीं सभी वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं।
लंबे अरसे से पंचायत को अलग करने की मांग कर रहे छोऊ-भोगर के ग्रामीण उनकी पंचायत को अलग किए जाने से खुश है, इसलिए उन्होंने इस बार निर्विरोध सभी पंचायत प्रतिनिधि चुने जाने अथवा सभी पदों पर एक-एक नामांकन दर्ज किए जाने का निर्णय लिया। संगड़ाह ब्लाक की सांगना व लाना-चेता पंचायत द्वारा भी निर्विरोध सभी प्रतिनिधि चुने जाने का फैसला लिया जा चुका है।
लाना-चेता में रीना देवी को प्रधान तथा चंद्र स्वरूप को उपप्रधान चुने जाने का निर्णय लिया गया। उक्त पंचायत के करीब 2,200 के करीब मतदाता है। गौरतलब है कि, विकासखंड संगड़ाह की 40 में से 4 पंचायतों द्वारा निर्विरोध प्रधान चुने जाने का निर्णय लिया गया है, हालांकि इनमें से एक पंचायत में ऐसे फैसले के बावजूद प्रधान पद पर एक शख्स नामांकन दाखिल करने की भी बात कह रहे हैं।
बहरहाल यदि नामांकन की आखिरी तारीख तक सब कुछ ग्रामीणों के फैसले के मुताबिक चलता रहा तो उक्त पंचायतें निर्विरोध चुने जाने पर सरकार द्वारा जारी की जाने वाली ईनामी राशि की हकदार हो जाएगी।
Recent Comments