News portals-सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर में कोरोना संक्रमण स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी माहौल के दौरान संक्रमण के ओर तेजी से फैलने की संभावनाओं से भी इसलिए इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकाय के चुनाव के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।
जिले में मात्र चौबीस घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में जिला सिरमौर के लोगों को कोरोना से बचने के लिए और सतर्क रहने की आवश्यकता है। बता दे की सिरमौर जिला में मंगलवार को कोविड-19 की जांच को लेकर 401 लोगों के सैंपल टेस्टिंग को लेकर रखे गए थे। इनमें से सात कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पांच सैंपल के फिलहाल परिणाम नहीं आए हैं, जबकि दो सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं।
मंगलवार को जो कोरोना पॉजिटिव के जिला सिरमौर में सात नए मामले सामने आए हैं उनमें पच्छाद के गांव मालनू की बेड़ से 60 वर्षीय व्यक्ति, पच्छाद के ही खोबल गांव से 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-छह से 31 वर्षीय महिला, पांवटा साहिब के ही भंगानी से 23 वर्षीय युवक, पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-छह से 68 वर्षीय वृद्ध, जबकि पांवटा साहिब के ही श्री बायोटेक उद्योग से 36 वर्षीय पुरुष के अलावा नाहन शहर के रामकुंडी मोहल्ला से 26 वर्षीय युवती कोरोना से संक्रमित पाई गई है।
Recent Comments