News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के नाहन में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चंडीगढ़ की टीम ने 11 किलो 700 ग्राम चरस के साथ 2 चरस तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। एनसीबी चंडीगढ़ की टीम ने सिविल ड्रेस में माल रोड स्थित यशवंत चौक पर नाकाबंदी की।
इस दौरान उन्होंने एक ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान कार में सवार 2 लोगों से 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की। टीम ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस थाना ले जाया गया। वहां पर उसने पूतछताछ की गई। इसके बाद एनसीबी की टीम आरोपियों को अपने साथ ले गई।
आरोपियों की पहचान सतराम (54) निवासी कुधा महरोग, तहसील करसोग, जिला मंडी और देवेंद्र (35) निवासी तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। यह चरस इन तस्करों द्वारा कहां भेजी जा रही थी, यह तो पूछताछ के बाद ही पता चलेगा, मगर इतना जरूर है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों से यह चरस सिरमौर जिले व साथ लगते राज्यों को पहुंचाई जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार रात्रि को एनसीबी चंडीगढ़ की टीम ने नाहन के माल रोड पर एक कार में सवार 2 लोगों के कब्जे से 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि मामला एनसीबी से जुड़ा हुआ है। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने उनका सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि एनसीबी की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Recent Comments