News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सिरमौर जिले की धारटीधार क्षेत्र की डॉ. नम्रता चौधरी का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी मनोचिकित्सक के लिए हुआ है। अब पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी करेंगी। सुरेश चौधरी ने बताया कि उनकी भतीजी डॉ. नम्रता चौधरी साढ़े 3 वर्षों से शिलाई सिविल अस्पताल में एमबीबीएस सेवाएं दे रही है।
अब पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी मनोचिकित्सक के लिए चयन हुआ है। डॉ. नरेश चौधरी और माता संगीता चौधरी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद पर तैनात हैं। नम्रता का भाई डॉ. कार्तिक चौधरी भी करनाल से एनडीआरआई कर रहा है। डॉ. नम्रता अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देती हैं।
इधर, गिरिपार के शिलाई क्षेत्र में सेवाएं दे रहे चिकित्सक डॉ. कार्तिक शर्मा का पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी के लिए चयन हो गया है। पिछले दो वर्षों से शिलाई क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। राजपूत महासभा सिरमौर अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि मूल रूप से हमीरपुर के भोरंज तहसील के ठारागांव निवासी डॉ. कार्तिक शर्मा वर्तमान में शिलाई सिविल अस्पताल में बतौर इंचार्ज कार्यरत है।
डॉ. कार्तिक का भी पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी में पीजी के लिए चयन हो गया है उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है। पिता नंदलाल शर्मा जिला मंडी में प्रिंसिपल पद पर और माता हमीरपुर वाणिज्य विषय की प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। इनकी छोटी बहन इंजीनियर है।
Recent Comments