News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जनपद की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर शनिवार को इस मौसम का सातवां हिमपात हुआ। समुद्र तल से करीब 11,970 फुट ऊंची चूड़धार चोटी पर खबर लिखे जाने तक एक फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी थी। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह अथवा सिरमौर के ऊपरी हिस्सों में इससे पूर्व गत 28 व 29 नवंबर तथा 3, 12, 27 व 28 दिसंबर को भी बर्फबारी हो चुकी है।
हिमपात के चलते सिरमौर के निचले हिस्से भी शीतलहर की चपेट में है। शनिवार को कड़ाके की ठंड के चलते बाजार में लोगों की आवाजाही बहुत कम दिखाई दी। इस दौरान लोग व दुकानदार हीटर, गर्म कपड़ों व अलाव से ठंड दूर करते देखे गए।
Recent Comments