News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
ये पंक्तियां नगर परिषद के वार्ड -12 से पार्षद पद पर बतौर निर्दलीय मौदान में उतरी इंदिरा चौहान पर एकदम सही बैठ रही है। दशकों तक शिक्षा क्षेत्र में सेवाए देने के बाद पांवटा क्षेत्र का एक शालीन व चर्चित चेहरा इस बार चुनावी समर में नजर आ रहा है। व्यवहार कुशल, हंसमुख व वाकपटुता के चलते शिक्षा विभाग में इंदिरा चौहान ने अपना अलग ही रुतबा कायम किया है।
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में ये चर्चित चेहरा किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। जिनको सेवानिवृत्ति के बाद पांवटा क्षेत्र के लोगों ने खुद ही आग्रह कर के राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए विवश किया है। जो भले ही राजनीति का क्षेत्र में एक नया चेहरे हो। लेकिन प्रचार अभियान के दौरान हर घर में पहुंचने पर वार्ड के लोगों का सकारात्मक रवैया सब कुछ खुद ही बयां कर रहा है। 4 दिन में ही विरोधियों के होश फाख्ता हो गए हैं।
प्रचार में ऐसी शख्सियत को अपने समक्ष पाकर गदगद नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि राजनीति के क्षेत्र में स्वच्छ छवि, कर्मठ, ईमानदार व शिक्षित चेहरों का आना बहुत जरूरी है। जिससे राजनीति क्षेत्र की शुचिता, विकास के प्रति उम्मिन्द व विश्वास कायम रहे। पांवटा साहिब के वार्ड-12 से निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में कूदी सेवानिवृत शिक्षिका इंदिरा चौहान ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन भरने के बाद राजनीतिक के जानकारों तक को… भी सकते में डाल दिया है। निर्दलीय अपने व्यक्तित्व, ईमानदार छवि, कर्मठ व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के बल पर लोगों के बीच यह चर्चित लोग यदि नगर परिषद में नेतृत्व करेंगे तो वार्ड के लोगों को फक्र होगा। आज वार्ड में विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। शनिवार को इंदिरा चौहान के प्रचार अभियान घर घर चला।
Recent Comments