News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के कुल 17 वार्ड में से 3 बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पंचायत समिति के लिए नामांकन की आखिरी निर्धारित तिथि तक 3 वार्ड में केवल एक-एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन भरा गया। नोमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट न होने की सूरत में इनका बीडीसी सदस्य चुना जाना तय है। संगड़ाह वार्ड से नीना कुमारी, माइना से तारा देवी व भाटगढ़ वार्ड से अजय कुमार का निर्विरोध चुना जाना तय है।
इसके अलावा विकासखंड संगड़ाह की 44 पंचायतों में से छौऊ-भोगर व सांगना पंचायतों में जहां सभी प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं भाटगढ़ व संगड़ाह पंचायतों में प्रधान के लिए केवल एक-एक नामांकन भरा गया। नियमानुसार हांलांकि इनके निर्विरोध चुने जाने संबंधी डिक्लेरेशन एआरओ द्वारा बाद में की जाएगी, मगर फॉर्म गलत अथवा रिजेक्ट न होने की सूरत में सिंगल कंडीडेट का चुना जाना तय है।
तहसीलदार एवं एआरओ संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया की, शनिवार को नामांकन की आखिरी तिथि तक पंचायत समिति के लिए कुल 47 लोगों द्वारा नामांकन भरे गए। इनमें से 3 पंचायतों में एक-एक नामांकन हुआ। उन्होंने कहा कि, स्क्रूटनिंग सोमवार को होगी, जबकि 6 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उक्त 3 समिति सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद कांग्रेस व भाजपा नेता इन पर डोरे डालने शुरू कर चुके हैं, क्योंकि इनके द्वारा बीबीसी चेयरमैन जाएगा, जो कि समझा जा रहा है।
Recent Comments