News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के 17 वार्ड के लिए किए गए कुल 47 नामांकन में से 46 सही पाए गए। सोमवार को स्क्रूटनिंग के दौरान दो बार भरा गया नाम एक नॉमिनेशन एआरओ द्वारा रिजेक्ट किया गया। इसके अलावा एक प्रत्याशी के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे संबंधी शिकायत अथवा आपत्ति भी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार द्वारा की गई, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
जिला परिषद वार्ड संगड़ाह व नौहराधार के लिए आए सभी 6 नामांकन एसडीएम एवं एआरओ द्वारा सही पाए गए। विकास खंड संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा चुनाव क्षेत्र का ददाहू वार्ड वर्ष 2015 में पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यालय में नाहन उपमंडल में शामिल किए जाने के चलते इस वार्ड के नामांकन एसडीएम कार्यालय नाहन में हुए। पंचायत समिति संगड़ाह के वार्ड भाटगढ़ से अजय कुमार, संगड़ाह से नीना कुमारी तथा माईना से तारा देवी निर्विरोध चुने जा चुके हैं, क्योंकि उनके खिलाफ किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं भरा गया।
इसके अलावा विकास खंड संगड़ाह की कुल 44 पंचायतों में से सांगना व छोऊ-भोगर में प्रधान व उपप्रधान निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि भाटगढ़ व संगड़ाह पंचायतों में भी उपप्रधान के लिए एक-एक ही नामांकन हुआ। विकास खंड की 44 पंचायतों में प्रधान व उपप्रधान पदों के लिए हुए कुल नॉमिनेशन संबंधी अधिकारिक जानकारी बीडीओ संगड़ाह के मोबाइल व दफ्तर के नंबर पर सोमवार को संपर्क न होने के चलते नहीं मिल सकी। तहसीलदार एवं एआरओ बीडीसी संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया कि, पंचायत समिति के लिए उनके कार्यालय में हुए कुल 47 नामांकन में से एक डुप्लीकेट नामांकन रिजेक्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि, एक वार्ड से उम्मीदवार के खिलाफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण संबंधी आपत्ति अथवा शिकायत भी मिली है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
Recent Comments