News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के जयराम मंत्रिमंडल के रात्रि कर्फ्यू खत्म करने के फैसले के साथ ही प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में मंडी, शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही अंतरराज्यीय व अंतर जिला बसों के संचालन में भी 50 फीसदी सवारियों बैठाने की शर्त को हटा दिया गया है। अब सरकारी बसों में शत प्रतिशत सीटों पर सवारियों को बैठाकर संचालित किया जा सकेगा।
वहीं, चुनावी प्रशिक्षण व प्रक्रियाओं को संचालित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग के आग्रह पर एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोगों के न जुटने के आदेश से छूट दी गई है। हालांकि यह छूट सिर्फ चुनावी कार्यक्रमों के लिए लागू रहेगी। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्लास संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। सभी फैसले अगले आदेश तक समूचे हिमाचल में लागू रहेंगे।
Recent Comments