News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में इस बार पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ने के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे, यह तस्वीर आज साफ हो जाएगी। इसके अलावा निर्विरोध चुनकर आई पंचायतों की सही संख्या का भी पता चल जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि नामांकन पत्र वापस लेने के बाद पूरी तरह से तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार कितनी पंचायतें निर्विरोध चुनकर आई हैं। इसके अलावा इस बार कितनी पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्य निर्विरोध चुनकर आए हैं, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।
राज्य चुनाव आयोग ने जिलों के चुनाव अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि आयोग के पास ऐसी पंचायतों की सूची तत्काल भेजें, जो निर्विरोध चुनकर आई हैं। कितने पंचायत सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य निर्विरोध चुनकर आए हैं, इनकी सूचना भी आयोग को भेजने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त किसी पद पर कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है तो उसकी जानकारी भी साझा करने को कहा है।
Recent Comments