News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति के संगड़ाह के कुल 17 में से 5 वार्ड के सदस्य निर्विरोध चुने गए। 44 पंचायतों वाले विकास खंड संगड़ाह में 7 प्रधान व आधा दर्जन उपप्रधान भी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ग्राम पंचायत अंधेरी से विक्रम सिंह, बड़ोल से बबीता, छोऊ से संगीता, सांगना से रीना, पुन्रधार से सुचीता, भाटन से परिक्षा तथा दीऊड़ी से सत्या चौहान निर्विरोध पंचायत प्रधान चुने जा चुके हैं।
निर्विरोध चुने गए उपप्रधान व पंचों की सूची बीडीओ संगड़ाह द्वारा जारी किया जाना शेष है। बुधवार को सांगना वार्ड की सैना देवी तथा गेहल की मीरा देवी के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के चलते वह निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी जा चुकी है। इससे पूर्व पंचायत समिति संगड़ाह के भाटगढ़, माइनाव संगड़ाह वार्ड से बीबीसी सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
निर्विरोध चुने गए पंचायत समिति सदस्यों पर कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों ने डोरे डालने शुरू कर दिए हैं तथा अभी से बीबीसी अध्यक्ष के लिए बिसात बिछाई जा रही है। पंचायत समिति के 17 में से अब केवल 12 वार्ड में चुनाव होने हैं। तहसीलदार एवं एआरओ बीडीसी संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया कि, पांच वार्ड निर्विरोध चुने जा चुके हैं तथा शेष 12 वार्ड के लिए 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
Recent Comments