News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
– विरोधियों की बौखलाहट बता रही कि जनता बदलाव की ईबारत लिखने को बेताब हैं
पांवटा साहिब के नगर परिषद के वार्ड -12 में अब बेहद जोरदार मुकाबला हो चला है। आलम यह है कि खुद ऊर्जा मंत्री को खुद ही दल बल के साथ वार्ड में प्रचार अभियान की कमान संभालनी पड़ रही है। दशकों तक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होकर जनसेवा के उद्देश्य से पार्षद का चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी इंदिरा चौहान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। ऐसे में कुछ विरोधी अपनी आदत से मजबूर कई तरह की अड़चने पैदा कर रहे हैं।
जिससे बेहद शालिन तरिके से चल रहे प्रचार अभियान व बढ़ते जनाधार को रोका जा सके। इसके लिए कुछ विरोधी जान बूझकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं। अपनी सभी हदों को पार करके कुछ शरारती तत्व उनके वार्ड में लगे होर्डिंग व पोस्टरों को भी फाड़ कर फेंक रहे हैं। जिससे स्थानीय वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश फैलता जा रहा है। आलम यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया है कि इस बार आर या पार की लड़ाई लड़नी है।
मुकाबला शांत व्यवहार व कुछ उग्र विरोधियों के बीच भी है। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि अहिंसा के पथ पर चलते हुए पार पाना हैं। हर हाल में इस जंग में फतेह हासिल करनी ही है। इसके लिए पूरी तरह कमर भी कस चुके हैं। विरोधियों का बौखलाहट साफ नजर आने लगी है। जिससे लोग समझ चुके हैं कि पकड़ व पलड़ा किस तरफ भारी होता जा रहा है । शांति से निर्दलीय प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता जिनमें की अधिकतर शिक्षित व शालीन व्यवहार के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं ।
वह स्थिति को संभाले हुए हैं। हालांकि कुछ युवा इस बात को लेकर काफी नाराज है कि विरोधी पक्ष के कुछ शरारती तत्व पिछली बार के तरह इस बार भी अपनी उल जलूल हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ स्थलों से सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। जिससे सही समय पर खुराफाती तत्वों की संक्रिण मानसिकता को सबके सामने लाया जा सकेगा।
Recent Comments