News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने मतदान केन्द्रों की सूची जारी की। जिसमें विकास खण्ड राजगढ में 47 मतदान केन्द्र को संवेदनशील जबकि 15 मतदान केन्द्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
उन्होंने विकास खण्ड राजगढ़ के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जारी करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत दाहन में रा0व0मा0पाठशाला दाहन में बने मतदान केन्द्र 1,2,3 को संवेदनशील व रा0प्रा0पाठशाला रूग बखोटा में बनाए गए कमरा नम्बर 1,2,3,4 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत टिक्कर बने सभी पंाच मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है जिसमें राजकीय जिसमें रा0प्रा0पाठशाला मढेरा में बने कमरा नम्बर 1,2,3 व रा0मा0पा0मढिघाट का कमरा नम्बर 1 व 2 का अति संवेदनशील घोषित किया है, ग्राम पंचायत बोहल टालिया के रा0प्रा0पा0पाठशाला बोहल टालिया में बने कमरा नम्बर 1,2,3 मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।
ग्राम पंचायत शलाना के रा0प्रा0पाठशाला राजगढ़ में बने मतदान केन्द्र कमरा नम्बर 1,2,3,4 5 को संवेदनशील, ग्राम पंचायत करगाणु के रा0प्रा0पाठशाला घमून के कमरा नम्बर 1, 2 व रा0प्रा0पाठशाला पलाशला के कमरा नम्बर 1 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेच में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 1, 2,3 व रा0प्रा0पा0 शलामु को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत शाया सनौरा के रा0व0मा0पाठशाला सनौरा में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 1,2,3 व रा0प्रा0पाठशाला रोहड़ी में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत छोकटाली में पांच मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है जिसमें रा0प्रा0पाठशाला छोकटाली में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 1,2,3 व रा0प्रा0पाठशाला शमोगा के कमरा नम्बर 1, 2 शामिल ळें
इसी तरह ग्राम पंचायत जदोल टपरोली के रा0व0मा0पा0पाठशाला बने मतदान केन्द्र जदोल टपरोली के कमरा नम्बर 1,2,3,4 को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। ग्राम पंचायत माटल बखोग के रा0प्रा0पाठशाला ज्ञान कोट के कमरा नम्बर 1, 2 व रा0मा0पाठशाला ज्ञान कोट के कमरा नम्बर 1, 2, 3 को संवेदनशील घोषित किया गया है। शिलांजी में बने सभी सात मतदान केन्द्र जिसमें रा0व0मा0पाठशाला चम्बीधार के कमरा नम्बर 1,2,3,4 को संवेदनशील व पंचायत घर शिंलाजी के कमरा नम्बर 1,2,3 संवेदनशील घोषित किए गए है। ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में रा0प्रा0पा0 चाखल के कमरा नम्बर 1,2 को अति संवेदनशील तथा रा0प्रा0पा0 थैना बसोत्री के कमरा नम्बर 1,2,3 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इसी प्रकार विकास खण्ड शिलाई में 8 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील जबकि 2 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के रा0प्रा0पा0पाब के कमरा 2 व आंगनबाडी केन्द्र किणू के कमरा नम्बर 1 को संवेदनशील,कोटापाब के रा0प्रा0पाठशाला रास्त के कमरा नम्बर 1 में बनें मतदान केंन्द्र को संवेदनशील, ग्राम पंचायत क्यारी गुन्डाह के रा0मा0पाठशाला गुन्डाह में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 1 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है जबकि ग्राम पंचायत कुहंट के रा0प्रा0पा0 कुहट के कमरा नम्बर 2 व ग्राम पंचायत हलाहं के रा0व0मा0पाठशाला हलाह के कमरा नम्बर 2 व ग्राम पंचायत बांदली के रा0प्रा0पा0 शरोग के कमरा नम्बर 1 व ग्राम पंचायत कोटी भौंच के कमरा नम्बर 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है जबकि कोटी भौंच के रा0प्रा0पाठशाला भौंच में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 2 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है |
Recent Comments