News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार को शराब की दुकान व बीयर बार खुले रहे। तीन दिन पहले डीएम अथवा उपायुक्त सिरमौर द्वारा के हवाले से डीपीआरओ ऑफिस द्वारा जारी एक बयान के शीर्षक में हालांकि 16 से 21 जनवरी तक जिला में ठेके बंद होने संबंधी आदेश बताए गए थे, मगर स्थानीय ठेके व बार के संचालकों के मुताबिक प्रशासन अथवा एक्साइज विभाग द्वारा उन्हें केवल मतदान के 24 घंटे पहले शराब की बिक्री बंद किए जाने संबंधी आदेश दिए गए हैं।
उपमंडल मुख्यालय के साथ लगती लुधियाना व सैंज में आज रविवार को चुनाव होने हैं और दोनों पंचायतों में ठेका न होने के चलते संगड़ाह से ही शराब की सप्लाई होती है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी से इस बारे बात किए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को मामले की तहकीकात के निर्देश दिए। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक जिन पंचायतों में चुनाव होना है केवल वही 24 घंटे पहले शराब की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि, उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार में क्योंकि रविवार को चुनाव होने हैं, इसलिए वहां आज शराब की दुकान बंद रही।
Recent Comments