News portals-सबकी खबर (शिलाई )
आदर्श आचार संहिता में घोषणाएं करने वाले कांग्रेस विधायक पर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है, निर्वाचन अधिकारी शिलाई ने कार्यवाही करते हुए विस् क्षेत्र विधायक हर्षवर्धन चौहान पर जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही की मागं की है।
मामला विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा का है जहां युवक मंडल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाई जा रही थी, प्रतियोगिता में स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान, जिला परिषद सदस्य प्रतयाशी विद्या देवी के साथ बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे, इस दौरान हर्ष वर्धन चौहान ने पंचायत व क्षेत्र के लोगो को लुभाने के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए करीब 7 लाख रुपये की घोषणाएं की है मंच से घोषणाएं करने का वीडियों वायरल हो गया है वीडियो में हर्वर्धन चौहान घोषणाएं करते नजर आ रहे है, तथा अपने प्रत्याशी के समर्थन में बोट करने की भी मांग कर रहे है, अन्य उपस्थित कांग्रेसी नेता तालियां बजाकर विधायक का मान, सम्मान बड़ा रहे है।
मामला मीडिया में आने के बाद चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने कार्यवाही अम्ल में लाई है, हर्षवर्धन चौहान द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने को लेकर जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है।
उलेखनीय है कि पंचायतीराज चुनाव में शिलाई कांग्रेस लगातार सवालों के घेरे में आ रही है ठीक आचार संहिता लगने से पहले शिलाई मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने शराब, मीट, गाड़ियों सहित सभी तरह से चुनाव जीतने की बात अपने कार्यकर्ताओं को कही थी जिसका वीडियों वायरल होने के बाद शिलाई कांग्रेस की खूब फजियत हुई थी उसके बाद अब विधायक हर्षवर्धन चौहान की घोषणाओं ने कांग्रेस की करनी व कथनी जनता के सामने लाई है मामले पर चुनाव आयोग कितना सख्ती से पेश आता है यह जांच में साफ हो जाएगा।
चुनाव निर्वाचन अधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि मीडिया की खबरों व वायरल वीडियों को जिला अधिकारी को भेजा गया है तथा उचित कार्यवाही मांगी गई है वीडियों में विधायक हर्षवर्धन चौहान घोषणाएं करते साफ नजर आ रहा है इसलिए कार्यवाही होना तय है।
Recent Comments