विकास खंड संगड़ाह में कुल 7 प्रधान चुने गए हैं निर्विरोध
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह की कुल 44 में से जिन 15 पंचायतों में रविवार को पहले चरण का मतदान हुआ उनमें से 4 में पहले ही प्रधान निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पहले चरण में यहां 82 फीसदी पोलिंग हुई तथा भाटगढ़ पंचायत में सबसे ज्यादा 92% मतदान हुआ।
विकास खंड की भाटगढ़ पंचायत से भीम सिंह, घाटों से जागिया राम, कोटी-धिमान से इंद्रा देवी, जरग से बाबू राम, लुधियाना विरेन्द्र सिंह, सैंज से करतार सिंह, सांगना से रीना, शिवपुर से सरीता देवी, गेहल से उपासना, लाना-चेता से रंजना, शामरा से चेत सिंह, भुटली-मानल से किरण बाला, पुन्नरधार से सुचिता व नौहराधार पंचायत से राजेंद्र सिंह प्रधान चुने गए। इन 15 पंचायतों में से बड़ोल, सांगना, पुन्नरधार व कोटी-धिमान पंचायतों में प्रधान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे।
इसके अलावा अंधेरी से विक्रम, छोऊ से संगीता व भाटन पंचायत से परिक्षा निर्विरोध प्रधान चुने जा चुके हैं तथा आधा दर्जन उपप्रधान भी विकास खंड में निर्विरोध चुने जा चुके हैं। विकास खंड संगड़ाह के पंचायत चुनाव निर्वाचन अधिकारी आईएस राहुल जैन के अनुसार विकास खंड की शेष 15 पंचायतों में दूसरे व 14 पंचायतों में तीसरे चरण में मतदान होगा।
Recent Comments