News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के माहोरी में एक महिला को जंगली जानवर ने अपना शिकार बना डाला। जंगल की झाड़ियों में महिला का शव बरामद किया गया है। हालांकि, किस जानवर ने महिला पर हमला किया है, इसका अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना ठियोग से मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग के साथ लगते माहोरी के पालट गांव की 42 वर्षीय महिला अपने घर के साथ लगते जंगल में गई थी।
बीते मंगलवार को दोपहर के समय घर से निकली महिला जब शाम तक घर नहीं लौटी तो महिला के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों को थोड़ी ही दूरी पर महिला के जूते, टूटी हुई गले की चेन मिली। साथ लगती झाड़ियों में महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना ठियोग को दी। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और बुधवार को शव का सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी अमित यादव ने बताया कि महिला की पहचान दुर्मी देवी, पत्नी प्रेम सिंह गांव पालट, तहसील ठियोग, शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है |
Recent Comments