News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गोरखुवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आगामी 30 जनवरी, 2021 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ0 रामलाल रामकण्डा करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां देते हुए बताया कि इस जनमंच मंे गोरखुवाला व साथ लगती 8 अन्य ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला, भगानी, गुरूवाला सिंघपुरा, मानपुर दयोड़ा, गोजर अडेन, खोदरी माजरी, फुलपुर तथा नवादा के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निराकरण घरद्वार पर करना है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर निदान करेंगे तथा जनता की मांग अनुसार सभी विभाग जन मंच कार्यक्रम में प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेजों को मौके पर जारी करेगे, जिसके लिए सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि इस जन मंच कार्यक्रम के दौरान लोगांे को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, अक्स की प्रति तथा किसान तथा बागवानी कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंषन, आवास निर्माण एव मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंषन, महिला तथा युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भूसंक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईबिंग लाईसैन्स हेतु आवेदन, लाईसैन्स नवीनीकरण, ईन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राषन कार्ड बनाना, नवीकरण, प्रमाण पत्रांे तथा डीड का सत्यापन, लघु कार्यों की स्वीकृति, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों तथा समस्याओं का निदान किया जाएगा।
Recent Comments