News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में निर्माणाधीन पार्क में बुधवार को क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान विकास खंड संगड़ाह के कुल 88 प्रधान व उपप्रधान तथा मौजूद अधिकारियों द्वारा देवदार व बान के अलावा फलदार, सजावटी तथा औषधीय पौधे लगाए गए। सभी 44 पंचायतों के प्रधानों द्वारा इस दौरान बीडीओ कार्यालय में होने वाली मासिक बैठक में अपने पौधे का निरीक्षण करने की भी बात कही गई। सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा यहां 100 पौधे लगाए गए। बीडीओ संगड़ाह के अनुसार किंकरी पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा मौजूदा बजट के मुताबिक यहां केवल फैंसिंग का कार्य शेष है। यहां पानी की व्यवस्था भी हो चुकी है।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलने वाले किंकरी देवी पुरस्कार संबंधित जानकारी दी गई। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में वाले पार्क के लिए राजस्व विभाग अथवा प्रशासन द्वारा डिग्री कॉलेज संगड़ाह के समीप मंडोली नामक स्थान पर इसके लिए करीब 8 बीघा 11 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई गई है। इस बहुचर्चित पार्क में आर्ट गैलरी बनाने तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की प्रतिमा लगाने की प्रपोजल भाषा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। इसके अलावा उक्त पार्क में पर्यटन विभाग का कैफे व पर्यटक सूचना केन्द्र बनाए जाने की प्रपोजल भी चर्चा में है। उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर 2019 को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब बारह साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण कार्य शुरू हुआ। वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन द्वारा फूलबासन बाई से पूछा गया था।
Recent Comments