News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा में वन विभाग की टीम ने टोका लाई जंगल में छापा मारा। इस दौरान अवैध शराब की 3 भट्ठियां और 9 ड्रमों में भरी 1850 लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके अलावा तैयार 100 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट किया। पांवटा वन विभाग ने जनवरी 2021 में ही तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। इसी माह वन क्षेत्रों में तीन मामलों में अवैध शराब की 15 भट्ठियां, 35 ड्रमों में रखी 4950 लीटर लाहन नष्ट की जा चुकी है।वन टीम ने वन क्षेत्र के अवैध शराब स्थलों पर मंगलवार को कार्रवाई शुरू की। टीम ने टोका और लाई के जंगल में अवैध शराब निर्माण में जुटी 3 भट्ठियों, 3 ड्रमों में रखी 1850 लीटर लाहन पकड़ी। मौके पर ही वन विभाग की टीम ने 3 मेटल के बंटे में रखी करीब 100 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब भी बरामद की।
अवैध शराब और लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। उधर ,डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने कहा कि वन क्षेत्रों में अवैध नशा के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। वन परिक्षेत्राधिकारी की विभागीय टीम ने टोका-लाई वन में मौके पर अवैध शराब की भट्ठियों, लाहन और शराब को नष्ट कर दिया है।
Recent Comments