News portals-सबकी खबर (शिलाई )
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर शिलाई से लगभग 6 किलोमीटर दूर नाया पंचायत के चमड़ी क्षेत्र में टिप्पर नम्बर एचपी 85- 0262 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है| शिलाई पुलिस ने मौका का जायजा लिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विभागीय जानकारी के अनुसार टिप्पर शिलाई से टिम्बी की तरफ जा रहा था जिसमे गाड़ी चालक के साथ परिचालक सवार थे |
चमड़ी क्षेत्र में गाड़ी पहुँचते ही गाड़ी के आगे आवारा पशु आ गए, पशुओं को बचाने की कोशिश में गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी है मुस्तेदी दिखाते हुए चालक व परिचालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है | दोनों व्यक्ति स्वस्थ बताए जा रहे है लेकिन टिप्पर नम्बर एचपी 85- 0262 के परखच्चे उड़ गए है तथा गाड़ी मालिक को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है| उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिनकी वजह से अक्सर सड़क दुर्घनाओं की सूचनाएं आ रही है | सरकार ने आवारा पशुओं के लिए गोशालाएं बनाने को लेकर बजट बनाया है लेकिन धरातल पर नही पहुँच पाया है और आवारा पशुं जीवन पर भारी पड़ रहे है। शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि टिप्पर दुर्घटना होने का मामला दर्ज किया गया है तथा मामले में तपतिश जारी है।
Recent Comments