News portals-सबकी खबर (काजा )
स्पीति उपमंडल के लोसर पंचायत के क्यामों गांव में स्थापित निजी टावर से 4जी सेवा शुरू होने से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है। आजादी के 74 साल बाद गुरुवार को हंसा और क्याटो में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी, जबकि शुक्रवार से समूचे लोसर पंचायत में 4जी सेवा शुरू हो गई है।
बताते चलें कि इंटरनेट सुविधा नहीं होने से लॉकडाउन के दौरान उपरोक्त गांव के विद्यार्थियों को कई किलोमीटर दूर पहाड़ी पर चलकर पढ़ाई करनी पड़ती थी, जिससे अब निजात मिल गई है। हालांकि लोसर गांव में दूरसंचार सेवा होने के बावजूद इसका फायदा अन्य गांव को नहीं मिल पाता है। अब एक निजी कंपनी द्वारा 4जी सेवा बहाल करने से पूरी पंचायत में खुशी की लहर है। नंबरदार छेरिंग ज्ञालपो ने बताया कि पंचायत में अब इंटरनेट सुविधा शुरू होने से जहां लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी, बल्कि रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। लोगों को ऑनलाइन काम के लिए काजा और अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
Recent Comments