News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दूरदराज गांवों के पंकज कुमार ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलाइड परीक्षा उत्तीर्ण कर एक्साइज इंस्पेक्टर का पद हासिल किया। उक्त परीक्षा में वह ओबीसी वर्ग में हिमाचल में दूसरे रेंक पर रहे। जमा दो विद्यालय लुधियाना से आठवीं तक की पढ़ाई के बाद पंकज ने एवीएन स्कूल नाहन से प्लस टू की डीएवी चंडीगढ़ से बीएससी की।
हाल ही में वह एसीएफ की प्रिलिमनरी परीक्षा भी पास कर चुके हैं और मुख्य एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं। पंकज के पिता बलबीर रमौल इतिहास विषय के प्राध्यापक है, जबकि मां तारा देवी ग्रहणी है। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह के दूरदराज गांव गतलोग की रंजना कुमारी द्वारा भी एक्साइज इंस्पेक्टर की परीक्षा पास चुकी है। इन दोनों की सफलता से जहां इनके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र जहां उत्साहित है, वहीं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी वह प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
Recent Comments