एक माह बाद हुई बर्फबारी से किसान बागबान उत्साहित
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में गुरुवार को हुई भारी बर्फबारी से एक बार फिर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ। खबर लिखे जाने तक गत्ताधार, हरिपुरधार, नौहराधार, पीउलीलाणी, ठीरधार, तलांगना, बलायनधार व चौरास आदि स्थानों सहित क्षेत्र की डेढ़ दर्जन पंचायतों में आधा फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी थी। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की चार मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप हो चुकी है तथा बर्फ से प्रभावित पंचायतों में विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही।
एक माह बाद सिरमौर की पहाड़ियों बर्फ से ढकी नजर आई। विगत 3 से 5 जनवरी तक क्षेत्र में सातवां हिमपात हुआ। गुरुवार को जिला सिरमौर अथवा संगड़ाह उपमंडल के ऊपरी हिस्सों में प्रातः 6 बजे से बर्फबारी का सिलसिला जारी खबर लिखे जाने तक जारी रहा। एक माह तक बारिश व हिमपात न होने से जहां किसान परेशान थे, वहीं सड़कें व बाजार भी धूल से लथपथ हो गए थे। समुद्र तल से 11,969 फुट की ऊंची चूड़धार चोटी पर करीब दो फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है, जबकि साथ लगती उपमंडल संगड़ाह की डेढ़ दर्जन पंचायतों में आधा फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया।
निचले क्षेत्रों में भी बारिश क्रम जारी रहा। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है तथा जिला के निचले हिस्से भी शीतलहर की चपेट में हैं। बर्फबारी से गाड़ियों के पहिए थम गए हैं तथा अपने रिस्क पर बर्फीली सड़कों पर निकले कुछ लोग जगह जगह स्किड होते व फंसते भी देखे जा रहे हैं। शीतलहर के चलते बाजारों में रौनक गायब रही और कर्फ्यू जैसे हालात हो गए। बहराल क्षेत्र में सीजन का आठवां हिमपात होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
Recent Comments