नौहराधार-हरिपुरधार व संगड़ाह-राजगढ़ सड़कों पर चल पड़ी छोटी गाड़ियां
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
भारी बर्फबारी से बंद हुए लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग से शुक्रवार को 36 घंटे बाद भी विभाग अथवा प्रशासन बर्फ हटाने में नाकाम रहे। गुरुवार सुबह छः बजे शुरू हुए भारी हिमपात से संगड़ाह की डेढ़ दर्जन पंचायतों का संपर्क क्षेत्र व दुनिया के अन्य हिस्सों से टूट गया था हालांकि शुक्रवार शाम तक लोक निर्माण विभाग द्वारा हरिपुरधार-नौहराधार व संगड़ाह-नौहराधार-राजगढ़ मार्ग पर छोटी गाड़ियों के लिए यातायात बहाल किया जा चुका था। इन सड़कों से अभी भी बर्फ पूरी तरह न हटने से बसें व बड़ी गाड़ियां नहीं चल पा रही है। विकास खंड संगड़ाह की सांगना, सताहन, भलाड़, दिउड़ी, डसाकना, बड़ोल, बयोंग, नौहराधार, घंडूरी, देवना, भराड़ी, चाड़ना व चोकर आदि पंचायतों के लोगों को 20 किलोमीटर पैदल चलने के बाद बस अथवा यातायात के साधन उपलब्ध हो रहे हैं तथा इन पंचायतों में एंबुलेंस भी बर्फ हटाने के बाद ही जा सकेगी।
संगड़ाह से बर्फ से प्रभावित पंचायतों के लिए चलने वाली अधिकतर निजी व सरकारी बसें गुरुवार को यहां से 10 किलोमीटर आगे डलयाणू गांव तक ही गई। इससे आगे राहगीर पैदल ही 20 से 30 किलोमीटर दूर स्थित अपने गंतव्य के लिए पैदल ही निकल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, बर्फ हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की नौहराधार-हरिपुरधार व संगड़ाह-नौहराधार-राजगढ़ नामक मुख्य सड़कों से बर्फ हटाई जा चुकी है। गौरतलब है कि, यहां विभाग के पास एक भी स्नोकटर न होने से न केवल जेसीबी से बर्फ हटाने में ज्यादा समय लगता है, बल्कि हर साल काफी बजट भी खर्च होता है।
Recent Comments