News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश शिमला में एक निजी बैंक में तैनात युवक को कुछ टैक्सी चालकों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात दो फरवरी को पुराना बस अड्डा के पास रेलवे लाइन पर हुई थी। इसमें हत्या का मुकदमा शनिवार को दर्ज किया गया। परिजनों ने शनिवार को रेलवे पुलिस थाना के बाहर प्रदर्शन किया तथा पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप लगाए। शिमला के पुराना बस अड्डे के पास कुछ टैक्सी चालकों के साथ टेक चंद का झगड़ा हो गया था। इसमें आरोपियों ने टेकचंद (29) पुत्र कमला नंद, गांव रंगोरी निवासी सराहन को बुरी तरह पीट डाला था। इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस स्टेशन में दी। यहां से जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो टेकचंद भलखू रेलवे स्टेशन के बाद मृत हालत में पड़ा था।
पुलिस ने तब साधारण धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को परिजनों ने रेलवे पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। हालांकि रेलवे पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक युवक की तलाश है। मृतक युवक शिमला शहर के बीसीएस स्थित एक निजी बैंक में काम करता था। आरोपियों की पहचान किरण उर्फ पोलार्ड और नीलू के रूप में हुई है। दोनों पेशे से टैक्सी स्टैंड में बतौर चालक हैं। रेलवे थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद तथ्यों के सामने आने पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। एक आरोपी की तलाश जारी है।
Recent Comments