News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सरस्वती कला मंच राजगढ़ ने अपने फोक मिडीया शो द्वारा लोगों को द्वारा नशे व कोरोना जैसी महामारी को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस मुहिम में कला मंच द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, नशा निवारण व कोविड – 19 के प्रति गांव गांव व कस्बों में जाकर कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त कलाकारों द्वारा विकास खंड संगड़ाह के गांव बांदल, बोरली, चोकर, शामरा व घण्डूरी में अपने कार्यक्रम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
इनके द्वारा दी गई प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध होते देखे गए। कला मंच के प्रभारी सुशील कुमार भृगु, राजपाल ठाकुर, परसराम चौहान, शिशु, नितिका, दीक्षा, नीरज तोमर व अनु आदि ने अपने कार्यक्रम में जहां नाटियों से लोगों को कोरोना के प्रति एहतिहात बरतने हेतू जागरूक किया, वहीं ‘बुधियाराम भाई’ नाटक से कोविड- 19 व नशे से बचाव पर टिप्स दिए। कला मंच के प्रभारी सुशील भृगु ने बताया कि सरकार द्वारा इस जागरूकता शिविर को सररस्वती कला मंच गांव गांव पहुंचा रहे। इस अवसर पर घण्डूरी पंचायत के नवनियुक्त प्रधान सुरेंद्र सिन धीमान व बांदल पंचायत सदस्य मनोरमा आदि भी उपस्थित रहे।
Recent Comments