News portals-सबकी खबर (शिलाई )
उपमंडल की ग्राम पंचायत नैनीधार में व्यक्ति की बर्फ के नीचे दबने से मृत्यु हो गई है व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है शिलाई पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नैनीधार निवासी सन्त राम अपने पशुओं व मवेशियों की देखरेख करने घालाधार क्षेत्र में गया हुआ था क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने के बाद भारी बर्फबारी हुई है सन्त राम बर्फ की चपेट में आ गया तथा दबने से मौत हो गई है |
संत राम अपने पीछे पत्नी व बच्चे छोड़ गया है परिवार गरीबी रेखा के नीचे गुजरबसर कर रहा है इसलिए अब परिवार का पालनपोषण भगवान भरोसे हो गया है। नैनीधार ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संत राम पिछले लगभग 5 दिनों से घालाधार क्षेत्र से गायब हो गए थे पूरी पंचायत सहित प्रशासन जगह जगह संत राम की तलाश कर रहे थे जिसके बाद संत राम का मृतक शरीर घालाधार में ही बर्फ में दबा मिला है अनुमान यही लगाया जा रहा है कि बर्फ में दबने से सन्त राम की मौत हुई है शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है मामले में जांच चल रही है संत राम की मौत का कारण बर्फ में डूबने से लग रहा है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सभी संशय से पर्दा उठ जाएगा।
Recent Comments