News portals-सबकी खबर (शिलाई )
शिलाई से लगभग 3 किलोमोटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर टिक्कर के समीप मोटरसाइकिल व स्कार्पियो की आपसी भिड़त में दो लोग घायल हो गए है दुर्घटनाग्रस्त दोनो घायलों को शिलाई अस्पताल पहुँचाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ग्वाली के गांव देमाणा निवासी दयाराम (30) अपनी पत्नी श्यामा देवी (24) के साथ मोटरसाइकिल नम्बर एचपी 17 सी- 3193 पर सवार होकर शिलाई से पावटा साहिब की तरफ जा रहे थे तथा तीखे मोड़ पर टिक्कर के समीप स्कार्पियो नम्बर एचपी 17 बी- 0015 से टकरा गए है पति- पत्नी दोनों को गहरी चोटें आई है आपातकाल वाहन 108 के माध्यम से दोनों को स्थानीय अस्पताल लाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है।
उलेखनीय है कि शिलाई अस्पताल पिछले कई वर्षों से मरीजो के लिए रेफर सेंटर बनकर रह गया है वर्तमान सरकार ने शिलाई सीएचसी को सिविल अस्पताल का 3 वर्ष पूर्व दर्जा दिया है लेकिन अस्पताल में न अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्तियां हुई, न ही आपातकाल में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी पहुची है सिविल अस्पताल वाली सुविधाएं क्षेत्रीय लोगो को उपलब्ध नही हो रही है कुछ महीनों पहले दो माँह के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ पद पर अनोपचारिक तरीके से नियुक्ति की गई थी लेकिन क्षेत्रीय छोटुभाई नेताओ की राजनीति का शिकार हुए डॉक्टर को सरकार ने अन्य जगह भेज दिया है जिसकी वजह से छोटी सी चोट से ग्रस्त मरीज को मजबूरन रेफर करना पड़ता है।
क्षेत्रीय लोगो ने नेताओं सहित विभाग से अस्पताल की व्यवस्था व सुविधाओं को दुरुस्त करने की मागं रखी है लेकिन सरकार व विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया नजर आ रहा है।
शिलाई अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शीतल शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त महिला व पुरुष दोनो की टांगो में गहरी चोटें आई है तथा छाती पर चोटे है दोनो का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज किया गया है दुर्घटना होने के कारणों पर जांच जारी है।
Recent Comments