भोजन मन्त्र, उपनिषद, गीता, पुराण, सहित सभी तरह की शिक्षा देने की जरूरत महसूस होती है-जगत सिंह तोमर
News portals-सबकी खबर (शिलाई )
एकल अभियान भाग सिरमौर की अंचल शिलाई मे एकल ग्राम संगठन कार्यकारणी की बैठक अंचल अध्यक्ष जगत सिंह तोमर व संभाग अभियान प्रमुख रक्षा ठाकुर के नेतृत्व मे सम्पन हुई है। बैठक को एकल ग्रांम संगठन समिति के समक्ष चतुशपती योजना विस्तार पूर्वक से अवगत करवाया है इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष जगत सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि एकल विद्यालयों में पंचमुखी शिक्षा बच्चों को सिखाई जा रही है इसके अतिरिक्त भोजन मन्त्र, उपनिषद, गीता, पुराण, सहित सभी तरह की शिक्षा देने की जरूरत महसूस होती है
इसलिए सभी एकल विद्यालय सुनिशित करें कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को मूल शिक्षा का सार सीखाने में अपना योगदान देकर अपनी भूमिका निभाएं, कम से कम एक घण्टा सभी विद्यालय निष्ठा पूर्वक विद्यालय लगाएं यदि कही कोई समस्या हो तो अंचल को अवगत करवाएं जो विद्यालय निष्क्रिय है वह सभी एक्टिव हो जाएं भविष्य में विद्यालय की लापवाही बर्दाश नही की जाएगी इस अवसर पर भाग अभियान प्रमुख सुनील ठाकुर, गतिविधि प्रमुख मोहन ठाकुर, रथ योजना प्रमुख कपिल, भाग व्यास कुमारी कला ठाकुर सहित संच एकल ग्रांम संगठन संच अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Recent Comments