News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंट लाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।जिसके तहत पहल चरण में उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना काल मे फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले 240 पुलिस कर्मचारियों को कोविड शील्ड का टीकाकरण लगाया गया । यह टीकाकरण पांवटा सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ संजीव सहगल की अगुवाही में वीरवार को सिविल अस्पताल में लगाए गए । कोरोना वेक्सीन का टीकाकरण पांवटा डीएसपी वीर बहादुर सिंह व पांवटा एस एचओ सजंय शर्मा, एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी , एसएचओ माजरा सेवा सिंह सहित 240 पुलिस जवानों को वैक्सीन लगाई गई ।
उधर , एस एम ओ संजीव सहगल ने बताया कि पहले चरण में फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग व पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है । उन्होंने बताया कि आज 240 पुलिस जवानों को वेक्सीन लगाई जा रही है |इस दौरान नियुक्त स्वास्थ विभाग की टीम डॉ शैल सहगल, सी एच ओ मनीष ठाकुर , सी एच ओ पूजा कुण्डलस ,सिस्टर बबिता शर्मा, फीमेल हेल्थ सुपरवाइजर सविता चंदेल , आशा वर्कर जसविंदर कौर एम सी एच पांवटा, गार्ड प्रदीप सिंह मौजूद रहे |
Recent Comments