News portals-सबकी खबर(शिलाई)
एकल अभियान के अंतर्गत एकल विद्यालय शिलाई के सौजन्य से तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है कथा के दूसरे दिन शाहिद कल्याण गैस एजेंसी शिलाई के प्रबंधक विजेंद्र ठाकुर ने देवी सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ववलित करके शुभारम्भ किया है मुख्य अतिथि के साथ कवंर ठाकुर, नीता राम शर्मा, नरेश झोंवाइक मुख्य तौर पर उपस्तिथ रहे।
अंचल अध्यक्ष जगत सिंह तोमर व संच अध्यक्ष भगवंत नेगी ने सभी यजमानो का स्वागत कर आभार प्रकट किया है।
कथा व्यास कला ठाकुर, संच व्यास रेणुबाला, मनीषा ने लोगो को अपनी सुरीली आवाज से पंडाल में बैठे लोगो का मन मोंह लिया, कथा व्यास कला ठाकुर ने कथा के बीच मे अमृत ज्ञान प्रदान करते हुए बताया कि सभी लोगो को नित्य कर्म हरदिन करने चाहिए, भोजन मन्त्र उतना ही जरूरी है जितना शरीर को भोजन जरूरी है, एकल विद्यालय नन्हे बच्चों में इसी तरह ज्ञान का भंडार अर्पित कर रहे है विद्यायल आचार्य हिंदुत्व की मूल शिक्षा प्रदान कर रहे है इसलिए सभी बच्चों को एकल विद्यालय जरूर भेजें, एकल विद्यालय एक मात्र ऐसा माध्यम में जिसमे बच्चों को पुराण, उपनिषद, नित्यकर्म, आपसी भाईचारा, एकता, अखण्डता के ज्ञान का अमृत प्रदान होता है।
एकल अभियान ज्ञान अमृत की क्रांति का संचार लेकर आया है प्रदेश ही नही देश के हर गावँ में श्रीराम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है इसलिए सभी लोग श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त करें, पहले दिन कथा का शुभारंभ स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान शिला देवी द्वारा किया गया है गांव की महिलाओं, युवतियों द्वारा क्लश यात्रा निकाली गई तथा एकल अभियान रथ के दर्शनों का सौभाग्य लोगो को प्राप्त हुआ है दिन में एक बजे देवी ठारी नानी प्रांगण में कथा का आयोजन किया गया है जहां पर कथा व्यास कला ठाकुर के श्रीमुख से श्रीराम कथा व भजनों के साथ ग्रामीणों झूमते रहे तथा ज्ञान रूपी अमृत के रसपान का लुप्त उठाते रहे।
इस अवसर पर संच प्रमुख बबली देवी, गतिविधि प्रमुख संजू राणा, अंचल अभियान प्रमुख नारदा ठाकुर, एकल विद्यालय आचार्य रंजू, ग्राम समिति सदस्य आत्मा राम, संच आरोग्य प्रमुख मीरा तोमर सहित गांव की महिलाएं, बच्चें नोजवान सहित ग्रामीण उपस्तिथ रहे।
Recent Comments