Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

जल्द शुरू होगी बड़याल्टा पैराग्लाइडिंग साईड को मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )

अब वह दिन दूर नहीं जब उपमंडल संगड़ाह की बड़यालटा घाटी साहसिक खेलों के मानचित्र पर अंकित होगी। गत 9 व 10 दिसंबर को यहां पैराग्लाइडिंग का सफल परीक्षण करवा चुके सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक तथा बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा द्वारा उक्त प्राइवेट पैराग्लाइडिंग साइट को मंजूरी दिलवाने के लिए जमीन संबंधी दस्तावेज तैयार करवाए जा चुके हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द यहां भी बीड़ बिलिंग की तरह मानव परिंदे उड़ान भरते दिखाई देंगे। बीडीसी चेयरमैन मेलाराम शर्मा ने बताया कि, पंचायत चुनाव के चलते गत दिनों साईट को मंजूरी लेने संबंधी प्रक्रिया में देरी हुई। उन्होंने कहा कि, यहां पैराग्लाइडिंग साईड को मंजूरी मिलने की सूरत में काफी लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में रोजगार मिलेगा। यहां मानव परिंदों की सोलो व टेंडम उड़ान का रोमांच दिसंबर माह में लोग देख चुके हैं। पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञों ने इस स्थल को उड़ान के लिए उपयुक्त बताया है। अब तक कांगड़ा जिला की बिलिंग घाटी व मनाली पैराग्लाइडिंग व हैंग ग्लाइडिंग की वजह से दुनिया में नाम कमा चुकी है और यहां कईं ग्लाइडिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो चुकी है। औपचारिकताएं पूरी होने पर बिलिंग के बाद अब जल्द ही बड़यालटा का नाम भी साहसिक खेलों के नक्शे पर अंकित हो जाएगा।

सिरमौर जिला के संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर बड़यालटा मे पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल हुआ है। संगड़ाह से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उक्त स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक मेलाराम शर्मा द्वारा मानव हिल रिजॉर्ट के नाम से एक पर्यटन स्थल निर्मित किया जा रहा है, जहां गत माह पैराग्लाइडिंग का परिक्षण हुआ। बीड़ बिलिंग से आए पैरा पायलटों ने तलहटी में संगड़ाह-चाढ़ना मार्ग पर गांव लजवा में पैराग्लाइडर्स की लैंडिंग की। बिलिंग के पायलट विजय कुमार ने बड़यालटा में निर्माणाधीन रिजॉर्ट से पहली सोलो उड़ान भरी थी तथा 25 मिनट की अवधि में विजय कुमार ने लजवा गांव के चयनित खेत में सफलतापूर्वक लैंडिंग की। संदीप कुमार ने यहां अपने सहयोगी कमल शर्मा को साथ लेकर टेंडम उड़ान भरी। एक अन्य पायलट संदीप कुमार ने कृष्ण शर्मा को साथ लेकर टेंडम उड़ान भरी और हवा के बहाव और दबाव का अध्ययन करते हुए लजवा में चयनित लैंडिंग स्थल में पैराग्लाइडर को सफलतापूर्वक उतार दिया। पैराग्लाइडिंग के सफल ट्रायल से क्षेत्रवासी उत्साह है। बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडर्स की टीम के इंचार्ज पायलट मनजीत सिंह मनु के अनुसार यहां हवा का बहाव व दबाव पैराग्लाइडिंग के उपयुक्त पाया गया है। यहां टेक ऑफ व लैंडिंग दोनों के लिए उपयुक्त वातावरण मिलने के चलते पैराग्लाइडिंग के ट्रायल सफल हुए हैं।

Read Previous

भाजपा नेताओं, एसडीएम व प्राचार्य के खाली पद आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त

Read Next

जानिए कहा पर अब तक 600 कर्मचारियों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

error: Content is protected !!