News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पूर्व सैनिक संगठन की संगड़ाह व सैनधार इकाई द्वारा रविवार को समिति सभागार में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त बैठक जिला सैनिक संगठन तथा राज्य निज़ी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कोशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याओं, विभिन्न सामाजिक मुद्दों तथा पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की गई। बैठक में संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश कंठ, उपाध्याय यशपाल शर्मा, सचिव शिवानंद, कोषाध्यक्ष यशपाल चौहान तथा मीडिया प्रभारी रणदीप शर्मा के अलावा धारटीधार इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सिंह व सचिव अनिल कुमार तथा सैनिक वेल्फेर ऑफिसर जीत राम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
बैठक में अतुल कौशिक द्वारा चूड़धार में पर्वर्तीय संस्थान के लिये किए गए प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया गया। अतुल कौशिक ने पूर्व सैनिकों से आव्हान किया की, निचले स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उचित प्रयास किए जाएं, ताकि आम जनता तक सरकारी सुविधाएं व योजनाएं पहुंच सकें। बैठक में युवा पीढ़ी को नशे के गिरफ्त से बचाने के लिए पंचायत के माध्यम से खेल के मैदान बनाने तथा खेलकूद पर बच्चों का ध्यान केंद्रित करने की मांग भी सरकार से की गई। इस कार्य में पूर्व सैनिक संगठन सरकार को पूरा सहयोग करेगा।
Recent Comments