भाजपा नेता बलबीर चौहान ने की शिक्षा निदेशक से मुलाकात
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में जारी विद्यार्थी परिषद के अनशन के बीच सोमवार को यहां तीन प्राध्यापकों अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रतिनियुक्ति के आदेश विभाग द्वारा जारी किए गए। राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार से प्रो रविंद्र कुमार व प्रो पुष्पा तथा शिलाई महाविद्यालय से प्रो विनोद पंवार को सप्ताह में निर्धारित दिन के लिए इस कॉलेज के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। अनशन के दूसरे दिन महाविद्यालय में हड़ताली छात्रों से मिल चुके भाजपा नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, आज वह इस मामले में उच्च शिक्षा निदेशक से मिले थे तथा उन्होंने तत्काल 3 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि, यहां खाली पड़े नॉन मेडिकल के टीचिंग स्टाफ के पद भी सेशन शुरू होने से पहले भरे जाने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की कुछ कांग्रेस नेता छात्रों को सरकार के खिलाफ नारेबाजी अथवा प्रदर्शन के लिए उकसाने की भी कोशिश रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेताओं को छात्रों से जुड़े मामले में सियासत नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि, गत शुक्रवार को हड़ताल के दूसरे दिन बलबीर चौहान स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी के साथ हड़ताली छात्रों से मिले थे तथा उन्हें जल्द स्टाफ की व्यवस्था का आश्वासन दिया था। उधर क्रमिक अनशन पर मौजूद छात्रों ने बताया कि, वह यहां प्रतिनियुक्त किए गए प्राध्यापकों के पहुंचने तक हड़ताल जारी रखेंगे।
Recent Comments