News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले की सैंज घाटी के गांव मझाण में आग लगने से 13 कमरों को एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। गुरुवार की अलसुबह लगी आग से पूरा घर स्वाह हो गया है। मकान में पांच परिवारों के 25 लोग रहते थे। आग लगने के बाद मझाण गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बता दे कि कृष्ण चंद पुत्र चुनी लाल, धर्म पाल पुत्र चुनी लाल, संजीव पुत्र चुनी लाल, लाली देवी पत्नी चुनी लाल, रमी देवी पत्नी काहन चंद के संयुक्त मकान में गुरुवार की अलसुबह अचानक चिंगारी सुलग उठी। घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक आग लगने का पता लगते ही परिवार के लोग बाहर अपनी जान बचाकर भागे और मवेशियों को भी जैसे-तैसे बाहर निकाला।
हालांकि आग पर काबू पाने की ग्रामीणों ने काफी कोशिश की, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते हुए कुछ घंटों में ढाई मंजिला मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इस घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है। टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
Recent Comments