News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल के तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मेहन्द्र ठाकुर द्वारा वर्ष 2012 में हरिपुरधार में किए गए 25 लाख की लागत से बनने वाली सब्जी उपमंडी के शिलान्यास का पत्थर अचानक वहां से गायब होना चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2012 को सरकार के उक्त वरिष्ठ मंत्री द्वारा नौहराधार में भी उन्होंने सब्जी उपमंडी का शिलान्यास किया था तथा 9 वर्षों बाद भी इन मंडियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। दोनों ही स्थानों से शिलान्यास पट्टिकाएं भी अब गायब है, हांलांकि नौहराधार में जानकारी के अनुसार कईं साल पहले पट्टिका तोड़ी अथवा गायब की गई। पिछले दिनों मीडिया ने हरिपुरधार सब्जी मंडी का मामला मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद शिलान्यास पट्टिका ही गायब हो गई। दोनों ही स्थानों पर तत्कालीन भाजपा शासित सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 25-25 लाख की राशि देने की भी घोषणा की थी।
लोगो में इस बात को लेकर रोष है की, घोषणाएं ही झूठी साबित हुई। नौहराधार व हरिपुरधार में स्थानीय लोगों ने जमीन भी सब्जी मंडी के लिए जमीन भी दी थी। लोगों का कहना है कि, यदि न दोनों स्थानों में सब्जी मंडी नही खोलनी है तो जमीन वापस की जाए। शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने का काम शरारती तत्वों द्वारा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। दो वर्ष पहले नौहराधार प्रवास पर आए तत्कालीन वन एवं परिवन मंत्री गोविंद राम ठाकुर ने नौहराधार व संगड़ाह में बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की थी, मगर यह काम अब तक सिरे नही चढ़ कर पाए। कृषी विपणन बोर्ड जिला सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि, विभाग द्वारा इस बारे एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, अब तक उन्हें हरिपुरधार में शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने संबंधी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली।
Recent Comments