Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 26, 2025

टिम्बी : SMC की बैठक में नई शिक्षा नीति NEP तथा कोविड-19 के बचाव हेतु पर की चर्चा

News portals-सबकी खबर (कफोटा )

शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिम्बी में एसएमसी की बैठक हुई, जिसमें एसएमसी के 5 सदस्य तथा विद्यालय के पांच वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया । बैठक में प्रधानाचार्य अनिल कुमार अग्रवाल भी बैठक में उपस्थित रहे । बैठक में नई शिक्षा नीति NEP मुख्य उद्देश्य तथा विस्तार कोविड-19 के बचाव हेतु महत्वपूर्ण कदम ,विभिन्न अनुदानों का उपयोग व रखरखाव पर खर्च विभिन्न अनु दानों का आयोग व रखरखाव पर चर्चा, घर-घर पाठशाला आदि चल रही महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार अग्रवाल ने उपरोक्त बिंदुओं पर प्रधानाचार्य ने विस्तार से प्रत्येक बिंदु पर समस्त जानकारी दी तथा घर बिंदु पर एसएमसी के सदस्यों तथा अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया साथ ही विद्यालय में अनुशासन बनाने के संदर्भ में अभिभावकों से सहयोग देने की सलाह दी अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों अथवा सदस्यों का धन्यवाद किया । इस बैठक में सबसे पहले कोविड-19 के संदर्भ में एक शपथ भी दी गई । इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भाव सिंह चौहान, प्रवक्ता सोहन , प्रवक्ता रमेश चौहान,प्रवक्ता ग्यार सी सिंह , बलवीर शर्मा, डीपी राजेश पुंडीर ,एसएमसी सदस्य सूरत सिंह शर्मा, ज्ञान सिंह शर्मा, विनीता देवी, विद्या देवी, नीलम देवी आदि मौजूद रहे ।

Read Previous

सिरमौर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार करेगी पुरस्कृत

Read Next

पंचायत सभागार संगड़ाह में स्वयंसेवी संस्था ने करवाए इंटरव्यू

Most Popular

error: Content is protected !!